कोरोना वायरस से बचने के लिए सपाइयों ने बाँटे मास्क,

संवाददाता गोपाल द्रिवेदी

रीडर टाइम्स

संजय कश्यप, मुकुल सिंह आशा, रामज्ञान गुप्ता सहित कई सपा नेता रहे मौजूद

हरदोई, 20 मार्च सपा पूर्व प्रदेश सचिव संजय कश्यप, पूर्व राष्ट्रीय सचिव मुकुल सिंह आशा, नि० जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने देश में फैली भीषण महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए जिला महिला अस्पताल गेट पर व कांशीराम कालोनी में जनता को मास्क वितरण किए और मास्क वितरण कर फैली भीषण महामारी कोरोना वायरस से कैसे बचा जाए विस्तारपूर्वक बताया। सपा नेताओं ने कहा कि इस समय देश में फैली भीषण महामारी कोरोना वायरस से यह देश की जनता परेशानी से गुज़र रही है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी ने भी हम सभी युवाओं से कहा है कि जनता को जागरूक कर उनकी मदद करने का काम करें। हम सब को डरना नहीं हैं ख़ुद अपनी सुरक्षा कर एक साथ होकर इस भीषण महामारी बीमारी कोरोना वायरस से लड़कर इसे देश से ख़त्म करना है।अगर ज़रूरी न हो तो घर पर ही रह कर काम करें। अगर किसी को भी खाँसी ,जुकाम, बुख़ार जैसी शिकायत हो तो डरने की ज़रूरत नहीं है डॉक्टरी सलाह लेने का काम करे और समय समय पर अपने हाथों को धुलकर ही उनका प्रयोग करें। इस मौक़े पर सुधीर गुप्ता, अरविंद कुशवाहा, अवनीश पांडेय, अभिषेक शुक्ला, सुमित झा, अंकित सिंह, अजय सिंह, पवन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।