Home Breaking News राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स ने बनाए उच्च गुणवत्ता के हैंड सैनेटाइजर्स
राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स ने बनाए उच्च गुणवत्ता के हैंड सैनेटाइजर्स
Apr 08, 2020

रिपोर्ट :- ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
दौसा :- कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम प्रबंधन की व्यवस्था को देखते हुए राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स द्वारा पांच मदिरालयों में उच्च गुणवत्ता के हैंड सैनेटाईजर्स का निर्माण आरम्भ किया है। झोटवाडा (जयपुर), मंडोर (जोधपुर), कोटा, उदयपुर एवं हनुमानगढ ईएसए की गाइडलाइन के अनुसार इन हैंड सैनेटाईजर्स का निर्माण शुरू हो गया है।
ये हैंड सैनेटाईजर्स राजस्थान स्टेट बेवरीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड एवं राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड के डिपोज पर विक्रय हेतु उपलब्ध हैं। यहां से सभी मैडिकल स्टोर, दुकानदार पंचायत समितियों, बैंकर्स, सोसायटियों, सरकारी कार्यालयों एवं गैर सरकारी संस्थाएं, आमजन आदि डी.डी. व आनलाईन भुगतान करके इन्हें प्राप्त कर सकते हैं। सभी क्रेताओं को उक्त सैनेटाइजर्स थोक विक्रय मूल्य 37.50 रूपये प्रति नग के हिसाब से प्रति कार्टन (48 नग ) के थोक विक्रय मुल्य 1800 रूपये में उपलब्ध हैं। इसका अधिकतम खुदरा विक्रय मूल्य 50 रूपये प्रति नग होगा।
ध्यान देने योग्य बात ये है कि स्प्रीट, ग्लिसरीन, हाइड्रोजन परॉक्साइड, एजलोवीरा जैल, कलर एवं एसेन्स के उपयोग से निर्मित उक्त हैण्ड सैनेटाईजर्स सिर्फ हाथ पर कुछ बूंद मलकर उपयोग में लिये जा सकते हैं तथा विषाक्त होने के कारण यह पीने योग्य नहीं है।