Home Breaking News 9 साल की एक बच्ची ने साबित कर दिया, मदद करने की कोई उम्र नहीं होती बस जज्बा होना चाहिए
9 साल की एक बच्ची ने साबित कर दिया, मदद करने की कोई उम्र नहीं होती बस जज्बा होना चाहिए
Apr 24, 2020

रिपोर्ट :-संवाददाता(श्यामजी गुप्ता)
शाहाबाद :- मदद करने की कोई उम्र नहीं होती जज्बा होता है, यह बात 9 साल की एक बच्ची ने साबित कर दी है | हरदोई जिले की तहसील शाहबाद के मोहल्ला मौलागंज की रहने वाली 9 साल की बच्ची की जिंदादिली देखते बनती है |
9 साल की सौभाग्य मिश्रा ने अपने अरमानों की गुल्लक तोड़कर उसमें निकले 2 हज़ार रुपये से जलेबी बनवाकर बैंकों के बाहर धूप में लाइन में खड़े लोगों को बांटी. इस संकट की घड़ी में इस नन्ही बच्ची ने मदद के लिए हाथ बढ़ाएं. दरअसल, सुबह होते ही बैंकों के बाहर पैसे निकालने के लिए ग्रामीणों की लाइन लग जाती है काफी देर तक उन्हें इस लाइन में खड़ा होना पड़ता है लेकिन कितना समय लगेगा यह किसी को पता नहीं होता |
लेकिन जरूरत को पूरा करने के लिए पैसा महत्व रखता है | 9 साल की बच्ची सौभाग्य मिश्रा ने बैंकों के बाहर लंबी लाइनों में खड़े लोगों की जलेबी बांट कर मदद की और साथ ही दिखाया कि मदद करने के लिए कोई उम्र नहीं होती बस हौसला व जिंदादिली जरुरी होती है |