Home Breaking News देशभर में चल रहे लॉक डाउन के दौरान किसानों पर मंडराया आर्थिक संकट, सब्जियां नहीं बिकने की से मायूस है किसान
देशभर में चल रहे लॉक डाउन के दौरान किसानों पर मंडराया आर्थिक संकट, सब्जियां नहीं बिकने की से मायूस है किसान
Apr 26, 2020

लागत भी नहीं मिलने की वजह किसानों पर कर्ज और ज्यादा बढ़ेगा
रिपोर्ट :-संवाददाता(राकेश शर्मा)
लालसोट :- कोरोना महामारी को लेकर देशभर में लॉक डाउन जारी है।इस दौरान किसानों के द्वारा तैयार की गई सब्जियां नहीं बिकने की वजह से किसान पूरी तरह से निराश दिखाई दे रहे हैं । किसानों ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए बताया कि चार-पांच महीने दिन-रात की मेहनत कड़ाके की ठंड सहन करके उसके बाद तैयार की गई सब्जियां नहीं बिकने की वजह से कर्ज का बोझ और ज्यादा बढ जाएगा जिसकी वजह से चिंता इतनी बढ़ गई कि हमें रात को नींद भी नहीं आती है और हमारे घर का खर्च चलना मुश्किल हो गया है,दौसा जिले के भूमिपुत्रों ने अपनी पीड़ा बयां रीडर टाइम्स के जरिये बयां कर बताया कि हमारे द्वारा तैयार की गई सब्जियों में खाद बीज वगैरह के लिए कर्ज करके पूरे परिवार सहित दिन- रात मेहनत करने के बाद भी सब्जियों के उचित दाम नहीं मिल पा रही हैं इससे मुनाफा तो दूर की बात लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है |
इस वजह से अधिकतर सब्जियां हम फेंकने पर मजबूर भी हो जाते हैं ।किसानों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उनकी सब्जियों का अन्य राज्यो में निर्यात चालू किया जाए । नुकसान की भरपाई के लिए किसानों ने मुआवजा राशि की भी मांग की है जिससे उन पर कर्ज का बोझ कम हो सके ।