Home जयपुर प्रदेशभर में विभिन्न रूटों पर शनिवार से चलेंगी रोडवेज बसें परिवहन;मंत्री प्रताप सिंह
प्रदेशभर में विभिन्न रूटों पर शनिवार से चलेंगी रोडवेज बसें परिवहन;मंत्री प्रताप सिंह
May 21, 2020

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
जयपुर : परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि शनिवार, 23 मई से राज्यभर में विभिन्न रूटों पर राजस्थान पथ परिवहन निगम की बसें चलना शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि राज्यभर में आवागमन में परेशानी को देखते हुए यह निर्णय किया गया है क्योंकि लोगों को राहत देने के लिए अब सार्वजनिक परिवहन सेवा प्रारम्भ करना जरूरी हो गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में बसों का संचालन कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्धारित सभी गाइडलाइन की पालना के साथ किया जाएगा।