Home जयपुर एडवोकेट आकांक्षा शर्मा को चुना गया रिधु नगर विकास समिति का निर्विरोध अध्यक्ष
एडवोकेट आकांक्षा शर्मा को चुना गया रिधु नगर विकास समिति का निर्विरोध अध्यक्ष
Jun 06, 2020

वरिष्ठ संवाददाता हर्षवर्द्धन शर्मा
रीडर टाइम्स
जयपुर : के झोटवाड़ा पंचायत समिति के ग्राम निवारू की रिधु नगर मैन आवासीय कॉलोनी द्वारा महिला सशक्तिकरण का एक अलग उदाहरण पेश करते हुए कॉलोनी के विकास हेतु आकांक्षा शर्मा एडवोकेट को कॉलोनी का निर्विरोध अध्यक्ष पद पर चुना गया है। पूर्व में बनी विकास समिति द्वारा कॉलोनी वासियों की समस्या एवं विकास को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए जिसके चलते समस्त कॉलोनी वासियों ने एकजुट होकर पूर्व समिति को भंग करने का निश्चय किया एवं नयी समिति के गठन का विचार किया।कॉलोनी में पेयजल की गंभीर समस्या के चलते अब आकांक्षा शर्मा की अध्यक्षता में नई विकास समिति द्वारा सरपंच ग्राम पंचायत निवारू को प्रार्थना पत्र दिया गया । सभी कॉलोनी वासियों को आशा है कि उनकी पेयजल की समस्या शीघ्र ही दूर होगी। उक्त विकास समिति के गठन के बाद अब कॉलोनी के विकास व समिति के कार्यप्रणाली के बारे में नए सिरे से जोर शोर से कार्यवाही की जा रही है समिति के सभी सदस्यों से विकास कार्यों हेतु सुझाव लिए जा रहे हैं ।