Home dausa जिला परिवहन कार्यालय दौसा में यूनानी औषधियों की जोशान्दा का किया वितरण
जिला परिवहन कार्यालय दौसा में यूनानी औषधियों की जोशान्दा का किया वितरण
Jun 11, 2020

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स न्यूज़
दौसा : यूनानी चिकित्सा विभाग दौसा के जिला समन्वयक डॉ. शौकत अली ने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं यूनानी चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार के तत्वाधान में बुधवार को यूनानी चिकित्सा विभाग दौसा की टीम द्वारा कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिये यूनानी जोशान्दा का वितरण जिला समन्वयक डॉ. शौकत अली की टीम द्वारा बुधवार को जिला परिवहन कार्यालय में जिला परिवहन अधिकारी एवं प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजीव कुमार वर्मा की उपस्थिति में कार्यालय के वाशिन्दों एवं उपस्थित आमजन को कोरोना महामारी से बचाव हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिये यूनानी चिकित्सा विभाग द्वारा तैयार किया हुआ जोशान्दा का वितरण किया गया।
जिला समन्वयक डा0 शौकत अली ने बताया कि अब तक जिल में लगभग 5 हजार व्यक्तियों को जिसमें संदिग्ध रोगी, संक्रमित रोगी आईसोलेशन एवं क्वारन्टीन सेंन्टर पर भर्ती रोगियों के अतिरिक्त जिला कलेक्ट्रेट , पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कोतवाली दौसा, नगर पालिका के कोरोना वारियर्स एवं जिला चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को यूनानी औषधियों का जोशान्दा का लाभ पहुचाया गया। इस अभियान में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 20 से 25 हजार लोगों को क्षेत्र के भामाशाहों के सहयोग से लाभ पहुंचाने का लक्ष्य हैं।उन्होने बताया कि इस अवसर पर डॉ. इलियास अहमद, डॉ. विजय सावरिया, डॉ.मो. अहमद, डॉ. सबीहा रहमान व यूनानी कम्पाउन्डर रोहिताश बैरवा,यूनानी कम्पाउन्डर हरकेश मीना, यूनानी कम्पाउन्डर अरविन्द मीणा ने अपना योगदान प्रदान किया।