Home dausa अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लॉकडाउन के कारण लोगों ने घरों पर रहकर मनाया योग दिवस
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लॉकडाउन के कारण लोगों ने घरों पर रहकर मनाया योग दिवस
Jun 22, 2020

संवाददाता अवधेश अवस्थी
रीडर टाइम्स न्यूज़
महवा : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कोरोना महामारी के कारण लोगों ने घरों पर रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योग कर योग दिवस मनाया । इस अवसर पर एक दूसरे को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी गई।केंद्रीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के प्रतिनिधि गो पुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया कि योग भारतीय संस्कृति की वो प्राचीन विधा है, जो मानव शरीर को नई ऊर्जा से भर देता है। इस अवसर पर मेरी सभी से अपील है कि जीवन में शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक संतुलन के लिए योग को नियमित दिनचर्या में शामिल करें।प्रतिदिन आसन व प्राणायाम हमें निरोगी तथा स्वस्थ रखते हैं। ध्यान का अभ्यास तनावरहित रखने के साथ नई उमंग व नया जोश प्रदान करता है। कोरोना महामारी के इस दौर में योग का मह्त्व और अधिक बढ़ जाता है जिसे अपनाकर हम सभी को स्वस्थ भारत के निर्माण में सहभागी बनना चाहिए।