मौजा किशुनपुर ग्रांट गांव से पश्चिम के तरफ एक चक्र को कुछ दबंगों ने कब्जा में लिया

संवाददाता मारूफ 

रीडर टाइम्स न्यूज़

जिला बलरामपुर तहसील उतरौला के अंतर्गत” मौजा किशुनपुर ग्रांट गांव” जो कि वह पर बहुत ज्यादा ही गरीब लोग निवास करते हैं ! जहा कि सड़के भी काफी पानी से भरी हुई हैं! ठीक से निकलने कि जगह भी नहीं हैं! ऊपर से कुछ दबंगो ने उसे भी अपने कब्जे में कर रखा हैं ! ऐसे से पश्चिम के तरफ एक चक्र गया है! जिसको कुछ दबंगों ने पूरी तरह से अपने कब्जा में कर लिया है इसकी सूचना जल्द से जल्द हल्का लेखपाल वीरेंद्र मौर्या को दी गई ! मौखिक जिस पर उनका अपना जिम्मेदाराना दायित्व से हटकर कह रहे हैं! कि मेंटेनेंस ऑफ मैप एंड रिकॉर्ड पर मैं नहीं काम करता शायद वह भूल रहे हैं ! कि उनकी शक्ति क्या है ! और गांव को लेकर उनका कर्तव्य क्या है ! पावर टू फोरम एंड अल्टर लेखपाल हल्का के जिम्मेदार होते हैं ! कब्जा धारकों को सूचित करने के बाद भी अगर वह दबंगई दिखाते हुए नजर आ रहे हैं ! तो हल्का लेखपाल का दायित्व है! कि उन पर धारा 67 यानी की बेदखली की कार्यवाही करना उचित समझे ! गांव कि सुरक्षा व् साफ सफाई के लिए यह लेखपाल का दायित्व है !