Home जयपुर लायन्स क्लब विधाधर नगर जयपुर द्वारा किया गया यातायात पुलिस उपायुक्त का सम्मान
लायन्स क्लब विधाधर नगर जयपुर द्वारा किया गया यातायात पुलिस उपायुक्त का सम्मान
Jul 04, 2020

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स न्यूज़
जयपुर : लायंस क्लब जयपुर विद्याधर नगर व अखिल भारतीय भृष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति द्वारा आईपीएस अधिकारी डॉ. अमृता दुहन पुलिस उपायुक्त यातायात का सम्मान किया गया ।लायंस क्लब विद्याधर नगर जयपुर की तरफ से पवन अग्रवाल व पंकज पुलसरिया ने आइपीएस अधिकारी से मुलाकात कर सम्मान के प्रतीक के रूप में पुलिस उपायुक्त डॉ. अमृता को क्लब का दुपट्टा पहनाया व कोरोना बचाव जागरूकता अभियान के पोस्टर का विमोचन भी करवाया ।इस दौरान क्लब के पदाधिकारियों ने आईपीएस डॉ. अमृता के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि आप बहुत ही जुझारू व सक्रिय ऑफिसर है। क्लब के अध्यक्ष व ABBNSS के प्रदेश अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया की लगभग 25 लाख लोगो तक कोरोना जागरूकता अभियान के पहुंचाने का हमारा लक्ष्य है ।पुलिस उपायुक्त डॉ. अमृता ने भी क्लब के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए हमेशा अपना साथ व सहयोग का वादा किया है ।