Home dausa युवाओं ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन ,सेल्फी लेकर किया सोशल मीडिया पर अपलोड
युवाओं ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन ,सेल्फी लेकर किया सोशल मीडिया पर अपलोड
Jul 15, 2020

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स न्यूज़
दौसा : राज्य सरकार द्वारा संचालित विशेष जागरूकता अभियान के दौरान सूचना केन्द्र में आयोजित प्रदर्शनी का मंगलवार को युवाओं ने अवलोकन किया तथा प्रदर्शनी में लगे छायाचित्रों के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया।
सूचना केन्द्र में प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुये युवाओं ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन तक कोरोना के प्रति जागरूकता संदेश पहुंचेगा। आमजन यदि साथ दे और सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करे तो कोरोना को आसानी से हराया जा सकता है। कोरोना में चिकित्सकों ने और चिकित्साकर्मियों ने लगातार काम किया है अब तक निरंतर कर रहे हैं। कोरोना से बचाव एवं नियंत्रण के लिये राज्य सरकार ने अब तक जो किया है यह प्रदर्शनी इसी का प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने आमजन से कोरोना वायरस से सजग रहने और मास्क, बार बार साबुन से हाथ धोयें,सेनेटाईजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है तथा प्रदर्शनी देखने व आवश्यक जानकारी जुटाने व लोगों को प्रेरित करने की बात कही।
इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक रामजीलाल मीणा ने प्रदर्शनी में लगाई गई सामग्री के बारे में जानकारी दी। उन्होने ने बताया कि कोरोना बचाव एवं नियंत्रण के लिये यहां 1 जुलाई से कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी लगाई गई है, जो कि 31 जुलाई तक आमजन के लिए खुली रहेगी।