Home Breaking News हरदोई के कई जिलाधिकारियों के साथ बगैर बीमा की स्कार्ट गाड़ी रही दौड़ती
हरदोई के कई जिलाधिकारियों के साथ बगैर बीमा की स्कार्ट गाड़ी रही दौड़ती
Aug 22, 2020
यदि कोई दुर्घटना हो जाती तो कौन होता जिम्मेदार

रिपोर्ट :-संवाददाता(शरद द्विवेदी)
हरदोई :- यह जान कर आपको बहुत ही आश्चर्य होगा कि हरदोई के कई जिलाधिकारियों शुभ्रा सक्सेना,पुलकित खरे व वर्तमान जिलाधिकारी अविनाश कुमार के काफिले में जो स्कार्ट गाड़ी UP83AE2759 दौड़ रही है वह बगैर बीमा और प्रदूषण के दौड़ रही है और तो और स्कार्ट गाड़ी के चालक के पास लाइसेंस भी नही है और गाड़ी मालिक की मृत्यु हुए लगभग एक साल से ऊपर हो गया है लेकिन गाड़ी आज भी मृतक के नाम दर्ज है यह बड़ा आरोप दृगपाल सिंह ने लगाया है व उक्त प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से की है दृग पाल सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि स्कार्ट गाड़ी चालक उत्तम सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम सगैचामऊ थाना सांडी अपने गांव में गाड़ी लेकर जाता है वहा पर दबंगई दिखाता है और धमकी देता है कि जिलाधिकारी के साथ रहता है उसका कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है और उत्तम सिंह हूटर व साइरन का गलत उपयोग करता है।

ऐसी हालत में अगर उक्त वाहन से कोई दुर्घटना हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह शिकायत लेकर जिलाधिकारी के कार्यालय गया तो जिलाधिकारी कार्यालय के बाबुओं ने शिकायत पत्र पढ़ कर देखा व वहां से उसको भगा दिया।जिले के हाकिम के काफिले में इस प्रकार की गाड़ी होना बहुत से सवालों को खड़ा करता है।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संबंधित गाड़ी झम्मनलाल गुप्ता के नाम से दर्ज है जिनकी मृत्यु आज से लगभग एक साल पहले हो गई हो गई थी।झम्मनलाल के एक पुत्री है जो फिरोजाबाद में अपनी माँ के साथ रहती है पिता की मृत्यु के बाद उसने कई बार उत्तम से कहा कि गाड़ी का ट्रांसफर उसको अपने नाम से कराना है इस कारण गाड़ी फिरोजाबाद ले आओ लेकिन उत्तम सिंह चूंकि अपने नाम गाड़ी ट्रांसफर कराना चाहता है इस कारण गाड़ी फिरोजाबाद नही ले गया।

अब देखना यह है क्या नए जिलाधिकारी महोदय गाड़ी को परिवार वालो के सुपुर्द करते है या नही जिससे गाड़ी का ट्रांसफर किया जा सके।या यूं ही बगैर बीमा के गाड़ी उनके काफिले में दौड़ती रहेगी।