पुलिस की लापरवाही से सीतापुर में 22 वर्षीय युवक का हुआ मर्डर
                                Oct 11, 2020
                                                                
                               
                               
                                
 
तरुण अवस्थी की रिपोर्ट
रीडर टाइम्स न्यूज़
> 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिली लाश गांव वालों में फैला आक्रोश 
सीतापुर / 10 दिन पहले भी 22 वर्षीय मृतक सर्वेश यादव अचानक गायब हो गया था। जब 2 दिन बाद लौट कर वापस आया तो बताया कि ग्राम प्रधान के लोगों ने मुझे 2 दिन तक बंधक बनाकर मारा पीटा उसके बाद भी सीतापुर पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया ना ही ग्राम प्रधान के ऊपर कोई मुकदमा पंजीकृत हुआ ।10 दिन पहले युवक फिर से लापता हुआ । घर वालों ने प्रार्थना पत्र थाना रामपुर कला में दिया । जिसके बाद वहां के थाना अध्यक्ष ने घरवालों को गालियां देते हुए थाने से भगा दिया। कहा कि प्रधान के ऊपर फर्जी आरोप लगाते हो। गांव के ही तालाब में उसी युवक की लाश मिली । पुलिस की उदासीनता और लापरवाही से 22 वर्षीय युवक सर्वेश यादव की मौत हो गई। 22 वर्षीय सर्वेश यादव 10 दिन से लापता था। पर रामपुर कला थाना प्रभारी बिल्कुल लापरवाह बने रहे ना ही गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया ना परिवार वाले जो आरोप लगा रहे थे उन आरोपों को गंभीरता से लिया।