Home malihabad कल राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में एम एल सी चुनाव को लेकर की गई , बैठक
कल राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में एम एल सी चुनाव को लेकर की गई , बैठक
Nov 11, 2020

संवाददाता राकेश कुमार
रीडर टाइम्स न्यूज़
राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में एम एल सी चुनाव को लेकर की गई बैठक दिनांक 10 /11/2020 को डा भीम राव अंबेडकर मांटेसरी स्कूल बख्तियार नगर मलिहाबाद लखनऊ में एम एल सी प्रत्यासी राम सिंह राणा की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व विधायक इन्दल रावत और स्कूल प्रबंधक सन्तू लाल गौतम,प्रमोद, कफील ,मोहम्मद रईस ,सुशील गौतम,राकेश कुमार लगभग दो दर्जन प्रबंधक एवं अध्यापकों ने बताया लगभग नौ महिनों से बन्द चल रहे स्कूल जिससे मानो स्कूल प्रबंधकों एवं अध्यापकों की कमर टूट गई हैं हम सब बेरोजगार हो गये हैं खाना खाने तक तरस रहे हैं जिस प्रकार सरकार ने बाहर से मजदूरों की आर्थिक सहायता की हैं उसी प्रकार हम और हमारे अध्यापक मजदूर हैं हम लोगों को भी सरकार को आर्थिक सहायता करनी चाहिए जिससे हमारी रोजी-रोटी चल सके यह दर्द प्रबंधको एवम् अध्यापकों का हैं राम सिंह राणा ने इस दर्द को सुना और कहा इस दयनीय स्थिति को सुधारने के लिए सरकार से आवाज उठायी जायेगी