नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर लखनऊ डी0के0 ठाकुर द्वारा थाना बंथरा का किया गया औचक निरीक्षण
                                Nov 20, 2020
                                                                
                               
                               
                                
रिपोर्ट मोहम्मद फहीम
रीडर टाइम्स न्यूज़
• मुख्य रजिस्टरों को गहनता से चेक करते हुए तमाम अभिलेखों का किया निरीक्षण, पुलिसिंग सुधारने व बेहतर पुलिसिंग हेतु दिये कड़े दिशा निर्देश
दिनांक 19-11-2020 को नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर लखनऊ डी0 के0 ठाकुर द्वारा थाना बंथरा का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त लखनऊ द्वारा थाने पर रखे प्रमुख थाना अभिलेखों जैसे अपराध रजिस्टर, मालखाना, त्यौहार रजिस्टर सहित थानों के मुख्य रजिस्टरों को गहनता से चेक करते हुए। संबंधित को आवश्यक कड़े दिशा निर्देश दिये गए। थाने की उच्च कोटि व बेहतर साफ सफाई व्यवस्था बनाये रखने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। महिला सुरक्षा/महिला सशक्तिकरण हेतु थानों में स्थापित की गई , महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश थाने के बाहर साफ सफाई, बैरकों की साफ सफाई व भोजनालय का निरीक्षण करते हुए बैरकों व मेस के सामने कूड़ादान रखने व उच्च कोटि की साफ-सफाई बनाये रखने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई, आई0जी0आर0एस0, सी0एम0 हेल्पलाइन पर विशेष जोर देते देते हुए सम्बंधित को निर्देशित किया गया। थाने पर रखे अभिलेखों में सुधार हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। थाने पर रखे अभिलेखों का अपराध नियंत्रण में कैसे प्रयोग होना है, इसके लिए संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये।अवैध शराब बेचने व बनाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु संबंधित को दिए कड़े निर्देश पुलिस आयुक्त लखनऊ महोदय द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया कि रिमांड व जमानत रजिस्टर को अपडेट करते हुए, S.R केस /गैंग रजिस्टर में पंजीकृत अपराधियों की क्रिया-कलापों को जांचकर कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। थाना परिसर में रखे हुए समस्त अभिलेखों की बाइंडिंग कराकर रखने हेतु संबंधित को दिशा निर्देश दिए गये। महिलाओं एवं बालकों के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थाना कर्मियो को पूर्ण संवेदनशीलता एवं गंभीरता से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। थाना कार्यालय के कार्य वितरण को भी चेक किया गया एवं कार्य वितरण के आधार पर उनके अभिलेखों को थाना प्रभारी द्वारा समय-समय पर किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।