झोलाछाप डॉक्टर ले रहे किसान की जान पुलिस प्रशासन स्वस्थ विभाग हैं मौन डॉ.सजंय

संवाददाता राकेश कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

मलिहाबाद / लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत काकोरी ब्लाक के सिरगामऊ गांव में झोलाछाप डॉ, सजंय एक्सपेरी इंजेक्शन लगाने से किसान का पैर किया बेकार सिरगामऊ गांव के दलित किसान लल्लू के़ पेट में हुई अचानक दर्द की दवाई लेने गए झोलाछाप डॉ सजंय के एक्सपेरी इंजेक्शन कमर में लगाने से किसान का बाया पैर हुआ बेकार तब परिवार के लोगों ने फिर इस बात को बताया कि अब तो पैर पक कर सरने लगा तो झोलाछाप डॉक्टर सजंय ने कहा चलो दूसरे हास्पिटल में ले चलो वहां जाकर पहले ही वहाँ के डॉक्टर को पैसों को ले देकर उसनें फर्जी कोविड – 19 की जाँच पॉजिटिव करवाकर किसान लल्लू से अपना पीछा छुड़वाने का किया खेल उसने दलित किसान लल्लू की जिंदगी के साथ रची साजिश इस हालत को देख झोलाछाप डॉ सजंय हुआ फरार किसान लल्लू की पत्नी और 3 बच्चे न्याय के लिए मलिहाबाद थाने के लगा रहे चक्कर दलित किसान लल्लू की पत्नी ने 2 बीघा आम की बाग को गिरवी रख कर इलाज कराने को मजबूर झोलाछाप चिकित्सक की मनमानी का शिकार हुआ दलित किसान लल्लू इस हालात को देखते हुये थाना प्रशासन मलिहाबाद मौंन किसान लल्लू की पत्नी बबली थाने गई तो वहां के पुलिस प्रशासन कह रही हैं। कि आज नहीं कल आईये इस प्रकार से एक किसान की जिन्दगी के साथ कर रहे सरकारी कर्मचारी खेल इसका जिम्मेदार कौन