
Home  राज्य  उत्तरप्रदेश  सीएम योगी की आक्रोश भरी चेतावनी ; भारत बंद के दौरान कानून व्यवस्था हाथ में ली तो होगी सख्त कार्यवाही
सीएम योगी की आक्रोश भरी चेतावनी ; भारत बंद के दौरान कानून व्यवस्था हाथ में ली तो होगी सख्त कार्यवाही
Dec 08, 2020Comments Off on सीएम योगी की आक्रोश भरी चेतावनी ; भारत बंद के दौरान कानून व्यवस्था हाथ में ली तो होगी सख्त कार्यवाही
उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि वे व्यापारियों से बात कर यह सुनिश्चित करें कि बाजार खुला रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार किसानों के हितों और उनके कल्याण केे लिए लगातार काम कर रही है। प्रस्तावित भारत बंद से किसान भ्रमित न हों। उन्होंने अधिकारियों के निर्देश दिए हैं कि वे स्थानीय स्तर पर किसान संगठनों और प्रतिनिधियों से संवाद कर उन्हें नए कृषि कानूनों के प्राविधानों केबारे में बताएं और उनकी समस्या का निराकरण करें।
                                       
                            
                                                                   
                                    Previous Postविकास के लिए सुधार जरुरी ; पीएम मोदी
                                                                
                                
                                
                                                                    
                                    Next Postदबंग लोगों ने गेट लगाकर के किया रास्ते को बंद ; स्थानीय लोगों को हुई काफी दिक्कत
                                                                
                                
                                
                                
                            
               
                            
                                                                    




