दबंग लोगों ने गेट लगाकर के किया रास्ते को बंद ; स्थानीय लोगों को हुई काफी दिक्कत

संवाददाता लक्की गौड़

रीडर टाइम्स न्यूज़

आवासीय परिसर में रहने वाले कई सारे सीनियर सिटीजन इस मामले को लेकर आए सामने और प्रशासन से लगाई गुहार

•  रश्मि खंड कल्याण समिति के द्वारा मुद्दे को लगातार उठाया जा रहा है

राजधानी लखनऊ के रश्मि खंड 1 के प्रमुख रास्ते जो की टंकी की तरफ से पार के सामने आता है जहां पर कुछ लोगों के द्वारा नियम विरुद्ध गेट लगाकर के रास्ते को बंद किया गया है और यह गेट कई रास्तों पर लगाए गए हैं जिसके कारण यहां पर रहने वाले अन्य जो स्थानीय लोग हैं उनको आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है मुख्य रास्ते पर गेट लगे होने से जो रास्ते हैं उस पर यातायात का ज्यादा भार पड़ने से लोगों को दिक्कत हो रही है और कई बार दुर्घटना की भी स्थिति आ चुकी है इस मामले को लेकर के रश्मि खंड कल्याण समिति ने एक प्रेस वार्ता करके इस मुद्दे को उठाया और अभी बताया कि हम लोग जब सुबह 4:00 बजे टहलने को निकलते हैं तब भी हम लोगों को गेट बंद मिलता है जिससे कि सुबह से ही हम लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है और इस मामले को लेकर के नगर आयुक्त जिला प्रशासन मुख्यमंत्री कार्यालय और स्थानीय थाने में भेजी है लेकिन अभी तक कोई निस्तारण नहीं हो पाया है रश्मि खंड कल्याण समिति के अध्यक्ष एसपी सिंह ने कहा कि हम लगातार अपनी बात को उठाते रहेंगे और हमें विश्वास है कि हमें जीत अवश्य मिलेगी और यह जो अनाधिकृत रूप से गेट लगाए गए हैं वह सब यहां से हटाए जाएंगे |