एन0 एस0 पी0 पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराए : जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी 

रिपोर्ट : ब्यूरो चीफ सीवी यादव , रीडर टाइम्स 
2
हरदोई : जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा है कि अल्पसंख्यक वर्ग की भारत सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक कक्षा 01-10, पोस्ट मैट्रिक कक्षा 11 से डिग्री कोर्सेस एवं मेरिट-कम-मीन्स व्यवसायिक पाठ्यक्रम योजना वर्ष 2018-19 के अन्तर्गत स्कूल/संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन आनलाइन किये जाने हेतु एनएसपी पोर्टल पर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने दोनों अधिकारियों से कहा है कि अपने अधीनस्थ आने वाली शिक्षण संस्थाओं को एनएसपी पोर्टल पर पंजीकरण कराने के साथ ही स्कूल/संस्थाओं का विवरण सहित प्रार्थना पत्र उनके कार्यालय में अविलम्ब प्रस्तत कराये ताकि भारत सरकार की छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत पात्र अध्ययनरत छात्र/छात्राएं अपना आवेदन आन लाइन कर सकें।