लखनऊ निवासी शिक्षिका के साथ हुई छेड़छाड़
Jan 29, 2021

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
सीतापुर के थाना संदना क्षेत्र के अंतर्गत अंदौलीपुरवा प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका स्कूल के बाद अपने घर जाने के लिए अहमदपुर मोड़ के पास से गुजर रही थी वहीं पर मौजूद मनचले ने शिक्षिका को पकड़ कर गन्ने के खेत में घसीट लिया और उनके साथ छेड़छाड़ करने लगा वही शिक्षिका के चिल्लाने पर कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया फिर उनकी स्कूली वैन गुजर रही थी शिक्षिका की चिल्लाहट की आवाज सुनकर वाहन चालक संदीप ने और वैन में मौजूद उनके साथियों ने आसपास के लोगों की मदद से उस आरोपित को ललकारा तो आरोपित शिक्षिका को तेज तेज से मारपीट करने लगा फिर आरोपित ने जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला शिक्षिका काफी डरी हुई थी। फिर उसी वैन से थाना संदना पहुंची और थाने में रो रो कर अपना हाल बताया उसने बताया कि वहां पर उसको कोई भी बचाने वाला नहीं था अगर जरा सी भी देर हो जाती तो उसके साथ अनर्थ हो जाता। संदना थाना अध्यक्ष अरबी सुमन ने बताया की आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।