
संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
दिनांक 23.03.2021 को पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 22/23.03.21 को पुलिस द्वारा कुल 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 340 लीटर अवैध शराब, 3 भट्ठी बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाहा की गयी।
विवरण निम्न है-
1.थाना मछरेहटा द्वारा 05 अभियुक्त के कब्जे से 100 ली0 कच्ची शराब सहित 01 भट्ठी बरामद :- 1.बिशम्भर पासी पुत्र बद्धा निवासी सिंग्हा थाना मछरेहटा 2.सुन्दर पुत्र छोटक्के निवासी जमलापुर 3.संजय पुत्र गिरधारी निवासी जमलापुर 4.रमा देवी पत्नी रामलखन नि0 जमलापुर 5.मंजू देवी पत्नी होरीलाल निवासीगण जमलापुर थाना मछरेहटा सीतापुर के कब्जे कुल 100 ली0 अवैध कच्ची शराब व 1 भट्ठी बरामद करक्रमशः मु0 अ0 सं0 109/21 धारा60 (2) आबकारी अधिनियम एवम् मु0 अ0 सं0 110/21,111/21,112/21,113/21,धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
2.थाना महमूदाबाद द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद :- सलमान पुत्र मो0 वक्श निवासी केदारपुर थाना महमूदाबाद सीतापुर के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 109/21 धारा 60आबाकारी अधिनियम पंजीकृत कार्यवाही की गयी।
3.थाना सकरन द्वारा 01अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद :- लालजी पुत्र नत्थू निवासी सुमिरावा थाना सकरन सीतापुर के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 125/21 धारा 60आबाकारी अधिनियम पंजीकृत कार्यवाही की गयी। थाना रामकोट द्वारा 04 अभियुक्त के कब्जे से 60 ली0 कच्ची शराब बरामद- 1.सूबेदार पुत्र भगोले निवासी ढल्लिया थाना रामकोट 2. सुशीला पत्नी रधुबीर 3. सुरसुता पत्नी गुरुबक्श पासी निवासी लालपुर थाना रामकोट 4. राजेश पुत्र अर्जुन निवासी नेरीकला थाना रामकोट जनपद सीतापुर सीतापुर के कब्जे से 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 121/21,122/21,123/21,124/21 धारा 60आबाकारी अधिनियम पंजीकृत कार्यवाही की गयी।






