चुनाव के दौरान गैरहाजिर चल रहे नौ पुलिस कर्मी निलम्बित
Apr 21, 2021

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
दिनांक 19.04.2021 को अवकाश की समाप्ति के उपरान्त अपने कर्तव्य पर वापस न आने एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जैसी महत्वपूर्ण ड्यूटी के दौरान भी गैर हाजिर रहकर अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता के कारण पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा निम्नलिखित 09 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।
क्र.सं. पद नाम नियुक्ति
1 मु0 आ0 जवाहर लाल यादव थाना सकरन
2 आरक्षी पुष्पेन्द्र कुमार पुलिस लाइन
3 आरक्षी अनीश कुमार मिश्र पुलिस लाइन
4 आरक्षी गणेश कुमार पुलिस लाइन
5 आरक्षी विजय शर्मा पुलिस लाइन
6 आरक्षी राजमणि यादव पुलिस लाइन
7 आरक्षी उपेन्द्र कुमार पाल थाना मिश्रिख
8 आरक्षी सिद्धार्थ राय पुलिस लाइन
9 आरक्षी अमित बालियान