Home  राज्य  उत्तरप्रदेश  ‘अजंली फ़िल्म प्रोडक्शन’ ‘मेक माई ट्यूशन’ एवं ‘सिटीसीएस फैमिली’ की ओर से आयोजित हुआ ऑनलाइन कार्यक्रम 
                               ‘अजंली फ़िल्म प्रोडक्शन’ ‘मेक माई ट्यूशन’ एवं ‘सिटीसीएस फैमिली’ की ओर से आयोजित हुआ ऑनलाइन कार्यक्रम
                                Jul 28, 2021
                                                                
                               
                               
                                
पत्रकार सौरभ सैनी
रीडर टाइम्स न्यूज़
:- कारगिल विजय दिवस भारतीय सशस्त्र बल के नाम
:- नमन पोस्टर ,गीतों और कारगिल क्विज़ द्वारा सैनिकों के बलिदान को याद किया गया
लखनऊ / 26 जुलाई को कारगिल युद्ध मे भारत ने जीत हासिल की थी। इस युद्ध मे विजय प्राप्त करने के लिए हमारे कई सैनिको ने बलिदान दिया था। ऐसे मौके पर पूरा देश वीर सैनिको के इस बलिदान को याद करता है। इसी क्रम में वीर सैनिको को सम्मान देते हुए अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन, मेक माई ट्यूशन एवं सिटीसीएस के संयुक्त तत्वावधान में कारगिल युद्ध पर आधारित प्रतियोगिता एवं एक्टिविटी आयोजित की।
टीम की ओर कारगिल विजय दिवस पर देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किये गए।
पोस्टर मेकिंग के तहत सैनिकों के बलिदान,भारत के सपूत,भारत के अमर दीप जैसे विषयों को बेहतरीन कलाकृति प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई । कारगिल विजय दिवस व सैनिकों के बलिदान विषय पर चित्रकारी के माध्यम से अपना संदेश देना था जिसमें कई लोगो ने प्रतिभागिता की एवं अपनी कलाकृतियों से वीर सैनिको को याद किया। इसी के साथ ही कारगिल विजय दिवस ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें कारगिल युद्ध आधारित प्रश्नोत्तरी रही।

सत्रह प्रश्न कारगिल युद्ध पर आधारित रहे। इस ऑनलाइन क्विज से भाग लेने वालों को कारगिल युद्ध के विषय मे अहम जानकारियां हासिल हुई। इस क्विज में दो सौ से अधिक लोगो ने भाग लिया है।क्विज में भाग लेने वालों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किये जायेंगे। इसी कड़ी में बाराबंकी की ऐमन जावेद फारूकी ने अजंली फ़िल्म प्रोडक्शन के फेसबुक पेज पर देश से प्यार है तो,’वंदे मातरम , मेरे देश की धरती , ‘संदेशे आते है , ‘ए मेरे वतन के लोगो’ एवं ‘हर करम अपना करेंगे’ सहित कई देशभक्ति गीत सुनाए। अजंली पांडेय के निर्देशन में कारगिल युध्द पर आधारित इस ज्ञानपुरक एवं देशभक्ति एक्टिविटीज आयोजित करने में अजंली फ़िल्म प्रोडक्शन की सोशल एक्टिविटी टीम लीडर गरिमा यादव का विशेष योगदान रहा साथ ही टेक्निकल सपोर्ट मेक माई ट्यूशन से राजकुमार मौर्य का रहा।