Home राज्य उत्तरप्रदेश कोहना चौकी इंचार्ज दिनेश तिवारी के , चार्ज संभालते ही बंद हो गया … जानवरों का कत्लेआम ,
कोहना चौकी इंचार्ज दिनेश तिवारी के , चार्ज संभालते ही बंद हो गया … जानवरों का कत्लेआम ,
Oct 16, 2021

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
सीतापुर शहर के पुराने सीतापुर की एकमात्र कोहना चौकी से सटे कसाईबाड़े में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों के बावजूद भी कुछ कसाई जमकर जानवरों का कत्लेआम कर रहे थे इसकी जानकारी चौकी इंचार्ज दिनेश तिवारी के चार्ज संभालने के कुछ ही दिन बाद हो गई फिर क्या था चौकी इंचार्ज का डंडा ऐसा चला बेजुबान जानवरों का कत्लेआम बिल्कुल बंद करवा दिया जहां कसाईबाड़ा से निकलने पर खून बहता हुआ मिलता था और जगह-जगह गंदगी की भरमार लगी रहती थी।
वहीं आज चौकी इंचार्ज दिनेश तिवारी के कड़क रवैये से बेजुबान जानवरों का कत्लेआम बंद हो गया और जो भी चोरी चुपके इस काम में संलिप्त पाए जा रहे हैं उनको चौकी इंचार्ज कड़ा सबक सिखा रहे है जहां एक तरफ कसाई परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ रास्ते से गुजरने वाले राहगीर व क्षेत्र में रहने वाले लोग चौकी इंचार्ज दिनेश तिवारी की सराहना कर रहे हैं आलम तो यह था कि वह रास्ते से लोग गुजरना भी पसंद नहीं करते थे पर आज एकदम साफ सफाई उस रास्ते पर नजर आती है जिससे राहगीरों को कोई दिक्कत नहीं होती है और जगह-जगह जानवरों के अवशेष पड़े हुए नहीं दिखाई देते हैं।