पत्रकार को धमकी देने वाले खनन माफियाओं पर काकोरी पुलिस ने कसा शिकंजा
Nov 13, 2021

संवाददाता मनोज शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के एक पत्रकार को धमकी देने वाले मनबढ़ ठेकेदारो के खिलाफ काकोरी पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। तीन नामजद रामबाबू कश्यप, ज्ञानेंद्र यादव, शशिकांत उर्फ मिंटू व अन्य पांच अज्ञात पर किया केस दर्ज। बीते दिन पूर्व काकोरी थाना क्षेत्र के टिकैत गंज गांव के स्थित अवैध रूप परमिशन की आड़ में अवैध खनन करवा रहे हैं। पत्रकार ने वीडियो सहित समाचार निकाला। समाचार प्रकाशित होने से बौखलाए खनन ठेकेदार व उसके सहयोगियों ने पत्रकार के मोबाइल पर फोन कर खबर हटाने की धमकी दी।

पत्रकार ने खबर नहीं हटाई तो ठेकेदारों ने अप्रिय घटना के इरादे से पत्रकार को दो काले शीशे चार पहिया गाड़ियों से रोकने का प्रयास किया। पत्रकार ने थाने में खनन ठेकेदारों के खिलाफ तहरीर दी। काकोरी पुलिस ने 3 लोगों को नामजद व 5 अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। और मामले की विवेचना जारी है। वहीं विवेचना में धारा बढ़ाने का आश्वासन दिया है।