मनाली में बनकर तैयार कंगना रनौत का घर, सोशल मीडिया पर तसवीरें VIRAL
May 03, 2018Comments Off on मनाली में बनकर तैयार कंगना रनौत का घर, सोशल मीडिया पर तसवीरें VIRAL
Previous Postमिशन लादेन : पूर्व नौसेना अधिकारी रॉबर्ट ओ नील ने सोचा हम नहीं बचेंगे, इसलिए परिवार को कहा था अलविदा
Next Postकही आप भी तो नहीं पी रहे टॉयलेट की चाय

– फिलहाल, कंगना 10 दिनों तक मनाली में रहने के बाद मुंबई आएंगी। उसके बाद 13 या 15 जनवरी को ‘मर्णिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ की शूटिंग करने राजस्थान जाएंगी।
-कंगना ने मनाली से सिमसा में यह घर बनाया है. कंगना का यह काष्ठकुणी शैली से बना है घर को देखकर लगता है जैसे यह किसी विदेश में बना हो. इस घर में कंगना ने अपनी पसंद का खूब ख्याल रखा है.
-कंगना घर की कीमत 30 करोड़ रुपए है। उन्होंने यहां 10 करोड़ रुपए में जमीन खरीदी थी। उसके बाद यहां घर बनवाया था, जिसकी लागत 20 करोड़ रुपए आई थी। इस लग्जरी बंगले में 8 बेडरूम हैं। इसके अलावा डाइनिंग रूम, फायर प्लेस, जिम, अगल से योगा रूम भी है। कंगना के बेडरूम में क्लासिकल आर्मचेयर और जयपुर रग्स कारपेट देखने को मिलते हैं। दीवारों पर मुंबई से खरीदा गया कस्टमाइज पीस लगाया है और बेड को राफ लॉरेन के होम कलेक्शन से लिया गया है। एंट्रेस पर अनोखे आइटम्स लटकाए गए हैं और मेहमानों के बेडरूम को ऑरेंज लेन से डिजाइन किया गया है।

