बार एसोसिएशन सदस्य सीतापुर के बने रहेंगे कुलदीप कुमार पाण्डेय ‘दीपक’
Dec 25, 2021

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
सीतापुर के बार एसोसिएशन के सदस्य कुलदीप कुमार पाण्डेय उर्फ दीपक को 16/12/2021 को बिना सदन में चर्चा कराए बिना सदन के मत के विधि विरुद्ध प्रस्ताव पास करते हुए 6 वर्ष के निलंबन का प्रस्ताव मीडिया में भेजकर प्रकाशित कराया गया था जिस के संबंध में कुलदीप कुमार पाण्डेय उर्फ दीपक एडवोकेट के दौरान चेयरमैन बार काउंसिल उत्तर प्रदेश को पूरे घटनाक्रम को पत्र के माध्यम से दिनांक 22 /12/2021 को अवगत कराया गया था जसवंत चेयरमैन बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश श्रीश मेहरोत्रा देना 16/12/2021 के सीतापुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के आवधिक निलंबन प्रस्ताव को तत्काल निरस्त करते हुए यह कहा कि निलंबन अवैध एवं निराधार प्रतीत होता है।

तथा कुलदीप कुमार पाण्डेय और तो दीपक बार एसोसिएशन सीतापुर के सम्मानित सदस्य तथा दो बार पूर्व में पदाधिकारी निर्वाचित हो चुके हैं। तथा बार अध्यक्ष एसोसिएशन सीतापुर को निर्देशित किया है कि कुलदीप एडवोकेट को बार एसोसिएशन सीतापुर की सदस्यता सूची में सम्मिलित करके अधोहस्ताक्षरी को दिनांक 11/1/2022 को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर लिखित रूप से स्पष्टीकरण दें कि किन कारणों से कुलदीप कुमार पाण्डेय ‘दीपक’ एडवोकेट को सदस्यता से निलंबित किया गया है।