राजधानी लखनऊ बनी लुटेरों की जागीर , पुलिस सुस्त , 2 लूटों को दिया anjaam

राजधानी लूट

राजधानी में ताबड़तोड हुई दो जगहों पर लूट

लखनऊ। राजधानी के दो थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ लूट होने से सनसनी फैल गई। इटौंजा में जहां घर में घुसकर बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया तो वहीं गोसाईगंज में एक किसान से दो बाइक सवार लुटेरों ने वारदात कर डाली। पीडितों की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

इटौंजा थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में रहने वाले कन्‍हैया लाल ने पुलिस को बताया कि उनके घर में रात में कई अज्ञात लोगों ने आकर तमंचे के बल पर जेवर सहित लाखों की लूट की। विरोध करने पर मारा पीटा भी। सभी बदमाश घर का दरवाजा तोड़कर अंदर आए और घटना को अंजाम देकर असलहा लहराते हुए भाग निकले। पीडित ने देर शाम थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। एक अन्‍य घटना गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के महोटा कला में हुई। यहां पर किसान बजरंगी अमेठी के यूनियन बैंक से अपना पैसानिकाल कर घर जा रहे थे। बाइक सवार तमंचाधारी लुटेरे उनके साथ वहीं पीछे लगे हुए थे। जब किसान अपनी बाइक से महुरा खुर्द क्षेत्र के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे लुटेरों ने उन्‍हें चाकू और तमंचे की नोक पर ले लिया और पच्‍चीस हजार रुपये लूटते हुए भाग गए। गोसाईगंज प्रभारी ने अज्ञात लोगों के ख़िलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।