दिनांक 11/02/2022 को – डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय में : स्वीप कार्यक्रम


डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय सेवको द्वारा स्वीप कार्यक्रम – 2022 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । संयोजक डा. एस.एस.त्रिवेदी ने बताया इसके अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को मतदाता बनने के लिए व मतदान करने के लिए जागरूक किया गया और अपने आस-पड़ोस 18 वर्ष से ऊपर के बालक बालिकाओं के नाम विभिन्न प्रारूपों के माध्यम से सम्मिलित करने नाम में संशोधन करने तथा सूची से नाम हटवाने के बारे में जानकारी दी गई इस अवसर पर डॉ शशिकांत पांडे ने कहा कि भारत लोकतांत्रिक गणराज्य है  यहां पर सभी व्यक्तियों को अपना प्रतिनिधि चुनने की स्वतंत्रता है। जो व्यक्ति 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेते हैं वह मतदान में भाग ले सकते है व अपने इच्छा अनुरूप अपने प्रतिनिधि का चुनाव कर सकते हैं तथा वह छात्र जो 18 वर्ष से ऊपर ऊपर के हैं तथा अभी तक उनका सूची में नाम सम्मिलित नहीं है वह प्रारूप 6 के माध्यम से अपना नाम सूची में सम्मिलित करा सकते हैं बूथ पर जाकर निर्वाचन कार्ड या आधार कार्ड के माध्यम से अपना मतदान कर सकते हैं ।

इस अवसर पर जपनीत सिंह ने ने कहा कि मतदान के माध्यम से हम अपने इच्छा अनुरूप प्रतिनिधि को चुन सकते हैं और उसके आधार पर हम अपनी मनचाही सरकार बना सकते हैं इसके पश्चात डॉ रश्मि द्विवेदी ने कहा कि जो छात्र-छात्राएं 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं और उनका नाम सूची में सम्मिलित है वह अपना मतदान अवश्य करें। प्राचार्य डा. अर्चना पाण्डेय ने सभी छात्र छात्राओं ने सामूहिक रूप से विद्यालय प्रांगण के साथ शपथ ली की “हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीक होकर धर्म , जाति , भाषा, समुदाय आदि से बिना प्रभावित हुए सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । ” सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो” इस अवसर पर मोनी सिंह , मेघा , किरन , सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।