भीम आर्मी आजाद समाज के प्रत्याशी आलम खान ने किया जनसंपर्क
Feb 19, 2022

संवाददाता सूरज तिवारी
रीडर टाइम्स न्यूज़
उन्नाव बांगरमऊ / लोगों ने कहा साफ छवि के व्यक्ति को इस बार जिता कर लाऐंगे भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के बांगरमऊ विधानसभा प्रत्याशी युवा आलम खान ने आज के विंग न 7 एवं अन्य क्षेत्रों ने जनसंपर्क किया। लोगों का कहना था कि इस बार बांगरमऊ विधानसभा में साफ छवि के व्यक्ति को ही जिता कर लाऐंगे। आलम खान ने बताया कि आज जनसंपर्क के दौरन उन्हे लोगों को बहुत ही अच्छा समर्थन मिल रहा है। लोगों का कहना है कि सपा भाजपा एवं बसपा हम देख चुके है और इस बार हमने बदलाव का मन बनाया है। इससे भी बढ़ कर हम इस बार साफ छवि के व्यक्ति को बांगरमऊ विधानसभा में देखना चाहते है।

आलम खान ने बताया कि लोगों ने मन बना लिया है कि वे इस बार आम भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी को मौका देना चाहते है और एक तरफा वोट दे कर पार्टी के प्रत्याशी को विजयी बनाना चाहते है। कहा कि लोगों के प्रति इतना स्नेह और समर्थन देख कर पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल भी काफी बढ़ा हुआ है और वह दिन दूर नहीं जब बांगरमऊ विधानसभा की जनता बदलाव देखेगी।