ब्लॉक बावन में संपन्न हुआ संत सम्मेलन

शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
* जनता जागरूक होकर राष्ट्र हित में करें वोट : राजेन्द्र दास
* प्रदेश में योगी और देश में मोदी की जोड़ी बनाए रखें- धर्म गुरु संत आशीष शास्त्री 
बावन (हरदोई) नैमिष धाम से आए धर्म गुरु संत आशीष शास्त्री , मनीष मिश्रा , अयोध्या , गोरखपुर महंत राजेंद्र दास , बाबा बलराम दास व पंडित जयकरी दास , आचार्य उतम्म , ने आज मो. वीरम पट्टी के ब्रह्मदेव स्थान पर व भीख थोक मो. बावन में संत सम्मेलन का भव्य आयोजन किया , जिसमे अयोध्या , मथुरा , नैमिषारण्य , काशी , गोरखपुर आदि से पधारे हुये संतो ने अपने उद्दवोधन मे हिंदुत्व और हिंदू राष्ट्र भारत को घोशित करने के लिऐ जनता से योगी के हाथो को मजबूत करने के लिए एक बार पुनः योगी को लाने के लिऐ सभी से अपना सहयोग देने के लिए कहा और अयोध्या से आये हुये संत महापुरुष ने अपने प्रथम शब्दों मे बावन का नाम लेकर कहा कि ये बहुत ही पवित्र जगह है यहां पर भगवान बावन का अवतार हुआ था और उन्होंने भी भिक्षा मांगी थी।

वैसे ही आज हम भी आप सभी से भिक्षा के रुप मे योगी के हाथो को मजबूत करे और भारत के साथ अपने उत्तर प्रदेश का नाम भी इतिहास मे दर्ज करवाने मे अपना सहयोग दे और आगामी 23 तारीख को मतदान के दिन प्रथम सभी कार्यों को छोडकर कमल वाले निशान पर मतदान करे और फिर जलपान आदि करे और उन्होंने कहा कि ये सरकार किसी भी जाति विरादरी का विरोध नहीं करती है सबका साथ सबका विकास करती है किसी के साथ कोई अन्याय नहीं करती है सभी को एक समान सरकारी योजनाओं का लाभ दे रही है।

और कोई भी दंगा आदि नही होने दिया अपने कार्य काल मे ना ही किसी के साथ कोई अत्याचार नहीं होने दिया और जबकि उन्होंने कहा कि येजो अभी तक विकास किया है वो तो मात्र तीन साल का है दो साल तो कोरोना महावारी के भेट चढ़ गये इसलिए एक बार पुनः उत्तर प्रदेश मे योगी का शासन लाने के लिए अपने मत का सही इस्तेमाल करे यही हमारी असली भिक्षा होगी कार्यक्रम की के जिला संरक्षक वेद व्रत मिश्र के सानिध्य मे हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनू बाजपेई , सचिन शुक्ला , के अथक प्रयासो से बहुत ही सफल आयोजन हुआ जिसमे आस पास के लोग काफी संख्या मे लोग आये और आयोजन का संचालन भूपेंद्र अवस्थी ने किया संगठन मंत्री आचार्य रामशंकर मिश्र , मोहित अवस्थी, नीलांशु मिश्रा शीलू , इन्होंने आये हुये संतो का माल्यार्पण करके उनका भव्य स्वागत किया आयोजन मे मुख्य रुप से रामबाबू मिश्रा , हरिनाम सिंह , दिनेश त्रिवेदी , नीशीत शुक्ला , के के त्रिवेदी , रमेश मिश्रा , अरूण शुक्ला , छोटे शुक्ला , योगेन्द्र सोनी बल्ली , संजय शुक्ला , देवेश शुक्ला , श्यामपाल , मोनू शुक्ला , राघवेन्द्र शुक्ला उजाला , बबलू शुक्ला , आदि बहुत से लोग उपस्थित रहे।