दूसरों को सम्मान देने से होता है व्यावहारिक पूंजी का निवेश :रवि शास्त्री

सुरेंद्र मलनिया
रीडर टाइम्स न्यूज़
बडौत / जिला आर्य प्रतिनिधि सभा की ओर से 4 जून से नगर के चौधरी केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में होने वाले योग एवं चरित्र निर्माण आवासीय शिविर की तैयारियों के क्रम में श्री नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज बुढे़डा में व्यक्तित्व विकास शिविर में बेटियों का मार्गदर्शन करते हुए सभा मंत्री रवि शास्त्री ने कहा कि, दूसरों को सम्मान देना एक व्यवहारिक पूंजी निवेश है, जो कई गुना होकर वापस मिलता है।

उन्होंने बताया कि विद्या, धन ,बल, सेवा और परोपकार आदि अनेक कारण हैं , जिनके आधार पर दूसरों को सम्मान दिया जाता है। वहीं महर्षि मनुस्मृति का उल्लेख करते हुए बताया,कि सबसे पहले अधिक सम्मान वैदिक विद्वान , आचरणशील ,सन्यासी आदि को देना चाहिए। दूसरे स्थान पर परोपकारी समाज सेवक ,तीसरे स्थान पर वयोवृद्ध को सम्मान दिया जाना चाहिए। चौथे क्रम पर मित्र , संबंधी , रिश्तेदार तथा पांचवें स्थान पर धनवान व्यक्ति को सम्मान देना चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों से आह्वान किया गया कि, यदि आप भी दूसरों से सम्मान प्राप्त करना चाहते हो , तो अवश्य ही दूसरों को यथायोग्य सम्मान दें ,यही मानवता है। प्रेरक उद्बोधन के दौरान प्रधानाचार्य कृष्ण पाल सिंह , अरुण मलिक, सुशील कुमार , नेहा चौधरी , पिंकी चौधरी आदि उपस्थित रहे।