उप जिलाधिकारी उतरौला ने उतरौला बाजार में जेसीबी से हटवाया अवैध अतिक्रमण
Jun 01, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
बलरामपुर उप जिलाधिकारी उतरौला संतोष कुमार ओझा द्वारा पुलिस बल के साथ उतरौला बाजार पीडब्ल्यूडी की भूमि/सड़क एवं फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया गया। उप जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में सड़क के किनारे अवैध निर्माण करने वालो को अवैध अतिक्रमण हटाए जाने का निर्देश दिया गया था। सड़क एवं फुटपाथ से अवैध अतिक्रमण न हटाए जाने पर उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की उपस्थिति में जेसीबी से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया। एवं दोबारा सड़क पर अवैध निर्माण ना किए जाने की चेतावनी दी गई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी उतरौला प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उतरौला एवं रेहरा बाजार उपस्थित रहे।

अवैध कब्जा हटाओ अभियान के तहत तहसील उतरौला में उप जिलाधिकारी उतरौला के निर्देशन में ग्राम मुंडमाफी परगना सादुल्लाह नगर तहसील उतरौला में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गाटा संख्या-415 से रकबा 0.032 हें॰ चक मार्ग भूमि एवं गाटा संख्या 57 रकबा 0.66 हे॰ 0.660 हे॰ चारागाह भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया। ग्राम पेंडरिया विकासखंड गैंडास बुजुर्ग तहसील उतरौला में गाटा संख्या -13 रकबा 0.216 हे॰खलिहान की भूमि से राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।