Home राज्य उत्तरप्रदेश बाछौड़ के पीड़ित स्वजन को ईंट निर्माता समिति ने डेढ लाख रुपये की सहायता प्रदान की
बाछौड़ के पीड़ित स्वजन को ईंट निर्माता समिति ने डेढ लाख रुपये की सहायता प्रदान की
Jun 04, 2022

सुरेंद्र मलनिया
रीडर टाइम्स न्यूज़
बागपत / बागपत की ईंट निर्माता समिति के पदाधिारियों ने बाछौड़ गांव में मां और दो बेटियों द्वारा की गई आत्महत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने पीड़ित स्वजन की आर्थिक मदद की तथा हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। ईंट निर्माता समिति बागपत के संरक्षक धर्मपाल चेयरमैन ने कहा कि बाछौड़ गांव में आत्महत्या के लिए उकसाने पर मां और दो बेटियों ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। उनकी मेरठ हास्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।

उनकी मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। वहीं महामंत्री नीरज नैन ने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में ईंट निर्माता समिति के पदाधिकारी स्वजन के साथ हैं , उनकी हरसंभव मदद की जाएगी। उन्होंने बताया कि समिति की ओर से पीड़ित स्वजन को डेढ लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस मौके पर कोषाध्यक्ष विनोद गोयल , इंद्रपाल सिंह , विशाल , जितेंद्र सिंह , मूलचंद , सत्यपाल सिह , कर्ण सिंह , महक सिंह आदि मौजूद रहे।