विश्व साइकल दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा निकाली गई साइकल रैली


देवेंद्र पांडेय  
रीडर टाइम्स न्यूज़
3 जून को नेहरू युवा केन्द्र बाराबंकी द्वारा विश्व साइकल दिवस के उपलक्ष्य पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत साइकल रैली का  आयोजन हुआ जिसमें नेहरु युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों , युवा मंडलों के सदस्य युवाओं ने प्रतिभाग किया। साइकिल रैली में युवाओं के साथ अन्य वर्ग के लोगों ने भी हिस्सा लिया। जिला युवा अधिकारी प्रियंका चौहान ने बताया कि विश्व साइकिल दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित यह साइकिल रैली आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित करके यह सन्देश देने का प्रयास है कि हमें अपने स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की रक्षा करके राष्ट्र की सेवा का संकल्प लेना है कि स्वयं स्वस्थ होकर एवं अपने पर्यावरण को स्वच्छ व् प्रदूषण मुक्त बनाकर ही हम अपने राष्ट्र को एक उन्नत राष्ट्र बना सकते हैं | आजादी के अमृतकाल में इस प्रकार की अनेक गतिविधियों का आयोजन नेहरु युवा केन्द्र द्वारा निरंतर किया जा आ रहा है | सभी 15 विकास खण्डों में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों के संयोजकत्व में इस साइकिल रैली का आयोजन करके स्वयं के स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की रक्षा के प्रति जागरूक करना है | इस कार्यक्रम का संचालन सभी विकास खंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ने किया।