Home Breaking News US एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी ने सिख मंत्री को पगड़ी उतारने के लिए कहा , विवाद होने पर माँगी माफी
US एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी ने सिख मंत्री को पगड़ी उतारने के लिए कहा , विवाद होने पर माँगी माफी
May 11, 2018

कनाडा के कैबिनेट मिनिस्टर नवदीप बैंस को पिछले साल अप्रैल में को मेटल डिटेक्टर से बिना किसी दिक्कत के गुजरने के बावजूद अमेरिका के डेट्रॉइट एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी जांच के दौरान उन्हें पगड़ी उतारने के लिए कहा गया | अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है |लेकिन मामले के तूल पकड़ने के बाद अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों ने इस पर माफी मांगी |
नवदीप बैंस जस्टिन ट्रूडो सरकार में इंडस्ट्री मिनिस्टर है। बैंस ने फ्रांस के ऑनलाइन अखबार ला प्रेस को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि अप्रैल 2017 में वह मिशिगन के स्टेट गवर्नर रिक सिंडर और अन्य अधिकारियों से मुलाकात के बाद कनाडा से अपने घर वापस जा रहे थे, तब उस वक्त उन्हें सिक्योरिटी गार्ड रोक दिया था।
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा,” भेदभाव कोई सीमाएं नहीं देखता है, कनाडाई मंत्री नवदीप ने कहा, ” अतंत:, मेरे लिए महत्वपूर्ण है कि ये किसी के साथ भी घटित हो सकता है। उन्होंने बताया, ” मैं हैरान रह गया। मै बहुत ही निराश था, लेकिन मैं बहुत ही शांत था।
नवदीप ने बताया, “मैंने उन्हें नहीं बताया कि मैं कौन हूं, क्योंकि मैं देखना चाहता था, कि आम लोग जो मंत्री या सांसद नहीं हैं, उनके लिए ये अनुभव कैसा होता है। उनके मुताबिक, पहली बार मेटल डिटेक्टर में कुछ गड़बड़ी के कारण सायरन बज गया था, लेकिन वे दूसरी बार मेटल डिटेक्टर से गुजरे तो सब ठीक रहा और वे गेट की तरफ चले गए। लेकिन गेट के पास खड़े एक सिक्युरिटी गार्ड्स ने उन्हें रोक लिया और दोबारा सुरक्षा जांच के लिए कहा। फिर उनके पगड़ी उतारने को कहा गया। इसके बाद उन्होंने अपना राजयनिक पासपोर्ट दिखाया और कनाडा के अधिकारी के तौर पर अपनी पहचान पुख्ता की।