Home Breaking News अंकिता भंडारी मर्डर से भड़के लोग ; MLA की गाड़ी में भी तोड़फोड़ , फैक्ट्री में लगाई आग
अंकिता भंडारी मर्डर से भड़के लोग ; MLA की गाड़ी में भी तोड़फोड़ , फैक्ट्री में लगाई आग
Sep 24, 2022

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
अंकिता भंडारी मर्डर केस में प्रदेशभर में उबाल है। आक्रोशित भीड़ ने गंगा भोजपुर स्थित वनंतरा रिजॉर्ट काे आग के हवाले कर दिया। यह रिजॉर्ट भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य का है, जो अंकिता हत्याकांड में मुख्य आरोपी है। इससे पहले आज (शनिवार को) लोगों ने विधायक की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की और Go Back के नारे लगाए. बता दें कि बीती रात प्रशासन ने पुलकित आर्य के रिसॉर्ट पर भी बुलडोजर चलाया था. पुलिस अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले की जांच एसआईटी करेगी.

प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें फांसी की सजा दी जाए। शनिवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने चीला पावर हादस के शक्तिनहर कनाल से अंकिता का शव भी बरामद किया था। प्रदर्शनकारियों ने यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की है।राजनीतिक संगठनों और महिला मंच के सदस्यों ने उत्तराखंड सरकार के खिलाफ शनिवार को जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि दोषियों को फांसी की थी। प्रदर्शनकारियें ने रैली निकालकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। एसडीआरएफ ने अंकिता शव बरामद कर लिया है।