जनपद गोंडा के वनो में गुपचुप चल रहा अवैध कटान

सौरभ सैनी
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरे भरे पेड़ों पर रातों-रात चलाया जा रहा है आरा
वन विभाग कर्मियों की देखरेख में फल-फूल रहा है लकड़ी का अवैध कारोबार
जनपद गोंडा की मनकापुर तहसील में वन विभाग के जंगलों में ताबड़तोड़ अवैध कटान किया जा रहा है। रात के अंधेरे में हो रहे इस कटान से एक तरफ तो क्षेत्र में पर्यावरण असंतुलन की स्थिति बन रही है। दूसरी तरफ वन विभाग में भ्रष्टाचार की जड़ें और गहरी होती जा रही है। जंगल के आस-पास रहने वाले ग्रामीणों ने कई बार इस अवैध लकड़ी कटान के खिलाफ आवाज उठाई है। लेकिन आला अधिकारियों तक बात पहुंचने से पहले ही उनको दबा दिया जाता है। सूत्रों की माने तो वन विभाग के कर्मचारियों की मदद से इस अवैध कटान को अंजाम दिया जा रहा है ।मुख्य रूप से एक फॉरेस्ट गार्ड का नाम सामने आया है जिसने लकड़ी ठेकेदारों के साथ मिलीभगत करके सैकड़ों हरे भरे पेड़ों को जमींदोज कर दिया है। जब ग्रामीणों ने उसे टोका तो लाल पीला होते हुए उसने सब को देख लेने की धमकी भी दी।

पर्यावरण के प्रति जागरूक लोगों ने खोडारे रेंज सादुल्लाह नगर गोकुला नहर के किनारे के जंगलों से बेशकीमती लकड़ी के रातों-रात गायब होने पर चिंता जताई है। यदि समय रहते इन लालची वन विभाग कर्मियों पर कार्यवाही नहीं की गई तो जंगलों को वीरान होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। लोगों का यह भी कहना है कि बड़े अधिकारी जंगल की गश्त नहीं करते और छोटे कर्मचारी इस बात का फायदा उठाते हुए रातों-रात पेड़ों को वहां से गायब कर लेते हैं।