Home राज्य उत्तरप्रदेश राष्ट्रीय लोकदल श्रम प्रकोष्ठ के द्वारा : लखनऊ के उतरेठिया में मनाया गया – मानवाधिकार दिवस ,
राष्ट्रीय लोकदल श्रम प्रकोष्ठ के द्वारा : लखनऊ के उतरेठिया में मनाया गया – मानवाधिकार दिवस ,
Dec 16, 2022

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
लखनऊ 15 दिसम्बर राष्ट्रीय लोकदल श्रम प्रकोष्ठ के द्वारा राष्ट्रीय लोकदल श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पटेल की अध्यक्षता में मानवाधिकार दिवस लखनऊ के उतरेठिया में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय लोकदल व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव महेश पाल धनगर ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये रोहित अग्रवाल ने कहा कि श्रमिकों को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने तथा सरकार द्वारा श्रमिकों की समस्याओं जैसे बेरोजगारी महंगाई , चिकित्सा आवास को जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रमोद पटेल ने कहा कि श्रमिकों को अपने संगठन को मजबूत करने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन करते हुये महेश पाल धनगर ने सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में राघवेंद्र पाल, रमावती तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में श्रमिक उपस्थित रहे।