लखनऊ में सरगम अपार्टमेंट के निवासियों ने फूंका एलडीए का पुतला ,
Feb 05, 2023

धनंजय अवस्थी
रीडर टाइम्स न्यूज़
लखनऊ विकास प्राधिकरण के खिलाफ हो रहा विरोध प्रदर्शन। अपार्टमेंट निवासियों ने जूतों की माला पहनाकर एलडीए का जलाया पुतला।अपार्टमेंट में रहने वाले नागरिक पोस्टर बैनर लगाकर जाता रहे हैं अपना विरोध। अपार्टमेंट में रहने वाली महिलाएं-पुरुष और बच्चे नारेबाजी के साथ कर रहे प्रदर्शन। लखनऊ विकास प्राधिकरण मुर्दाबाद और अपना वादा पूरा करो जैसे नारे के साथ जाता रहे विरोध।सरगम अपार्टमेंट के निवासियों ने खोला एलडीए के खिलाफ मोर्चा। अपार्टमेंट में आ रही आए दिन की समस्याओं को लेकर अपार्टमेंट निवासियों ने दिखाया आक्रोश। गुडंबा इलाके के कुर्सी रोड स्थित सरगम अपार्टमेंट के निवासी अपार्टमेंट के बाहर कर रहे प्रदर्शन।।