Home Breaking News ट्रेन में सफर के दौरान जरूर याद रखे ये बाते – हादसों से बचाने में होगीं मददगार
ट्रेन में सफर के दौरान जरूर याद रखे ये बाते – हादसों से बचाने में होगीं मददगार
Jun 03, 2023

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
रेलगाड़ी के हर कोच में कई पोस्टर लगे होते हैं, जिनमें किसी अनहोनी की स्थिति में क्या किया जाना चाहिए उसके बारे में साफ-साफ दिशा निर्देश लिखे होते हैं ऐसे में उनकी जरा भी अनदेखी न करें. हर चेतावनी और जरूरी बातों को ध्यान से पढ़ें और उसे किसी पेपर या मोबाइल में नोट कर लें या उसकी फोटो खींच लें.संभव हो, तो अपने रूट की पूरी जानकारी हासिल कर लें. ये पता कर लें कि उस रूट पर कितने स्टेशन हैं और एक-दूसरे से कितनी दूरी पर हैं. इसके साथ ही अस्पताल व अन्य किसी भी जरूरी चीज की जानकारी प्राप्त कर लें. रेलवे के ऐप और गूगल करने से आपको ऐसी जानकारी आसानी से मिल जाती है.

जैसे ही कोई ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है, वैसे ही आपको सबसे पहले दुर्घटनाग्रस्त कोच से बाहर निकलने की कोशिश करनी चाहिए. यह तब और भी ज्यादा अहम हो जाता है, जब वहां आग लगने का खतरा हो. आप जब भी IRCTC की साइट से टिकट बुक करते हैं, तो आपके पास बीमा कवर लेने का ऑप्शन होता है. इसलिए इसकी अनदेखी जरा भी न करें. किसी भी हादसे की स्थिति में रेल परिचालक और कर्मचारियों के निर्देशों पर ध्यान दें. हादसे के बाद फौरन सुरक्षित जगह पर पहुंचकर इमरजेंसी नंबर्स पर फोन करें. हादसे के दौरान अगर आप चल-फिर सकने की स्थिति में हैं, तो आप दूसरों की मदद कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में खुद को शांत रखें और घायलों की मदद करने की कोशिश करें.