रीडर टाइम्स डेस्क
मोदी ने कहा की इस बंदरगाह का निर्माण 8,800 करोड़ रूपये की लगात से किया गया हैं और निकट भविष्य में इसके ट्रांसशिपमेंट हब की शमता तीन गुना हो जाएगी …

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केरल के दौरे पर हैं यहाँ उन्होंने मुख्यमंत्री पिनरई विजयन और कांग्रेस सांसद राशि थरूर के साथ मंच साझा किया। आज का कार्यक्रम कई लोगो की नीद में खलल डालने वाला हैं हालाँकि उनके भाषण को स्थानीय भाषा में दोहराने वाले व्यक्ति ने इसका ठीक से अनुवाद नहीं किया इससे प्रधामंत्री को यह कहना पड़ा की संदेश उन तक पहुंच गया हैं जिन्हे यह संदेश पहुँचाना था।
इससे पहले उन्होंने केरल की राजधानी तिरुवंतपुरम में विझिंजम अंतर्राष्टीय गहरे पानी के बहुउदेशीय बंदरगाह का उद्घाटन किया अभी तक भारत का 75% ट्रांसशिपमेंट देश के बाहर के पोर्ट्स पर होता था इससे बहुत बड़ा नुक्सान होता आया हैं ये परिस्थिति अब बदलने जा रही हैं अब देश का पैसा देश के काम आएगा जो पैसा बाहर जाता था अब वो केरल और विझिंजम के लोगो के लिए नए अवसर लेकर आएगा।
ट्रांसशिपमेंट हब शमता तीन गुनी हो जाएगी –
देश में विकास का ब्यौरा देते हुए पीएम मोदी ने कहा की नाविकों की संख्या के मामले में भारत दुनिया के शीर्ष तीन देशो में शामिल हैं पिछले १० वर्षो में हमारे बंदरगाहों की दक्षता में सुधार हुआ हैं वह टर्नअराउंड समय में ३%की कमी आई हैं पीएम मोदी ने आगे कहा की बंदरगाह का निर्माण 8,800 करोड़ रूपये की लागत से किया गया हैं निकट कविस्य में इसकी ट्रांसशिपमेंट हब क्षमता तीन गुनी हो जाएगी।
प्रधामंत्री ने कहा ,हालाँकि अब इसमें बदलाव आने वाला हैं पहले विदेशो में खर्च किये जाने वाले कोष को अब घरेलु विकास में लगाया जाएगा। जिसे विझिंजम और कराल के लोगो के लिए नए आर्थिक अवसर पैदा होंगे। जिससे यह सुनिश्चित होगा की देश की सपत्ति सीधे अपने नागरिको को लाभान्वित करे।