उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर की सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग

रीडर टाइम्स डेस्क
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में तकनीकी खराबी के कारण सड़क पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। इस दौरान हेलीकॉप्टर के पीछे का हिस्सा कार पर गिरकर टूट गया। इसमें कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई ….

चार धाम यात्रा के बीच एक और बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा टल गया है लेकिन इस बार तस्वीर दिल दिलाने वाली थी केदारनाथ के लिए उड़ान भर रहे कैस्ट्रॉल एविएशन के एक हेलीकॉप्टर की हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग का वीडियो सामने आया हेलीकॉप्टर सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करता है और पास खड़ी है गाड़ी को जोरदार टक्कर मार देता है। करीब 40 सेकंड के इस वीडियो में दिखता है कि हेलीकॉप्टर तेजी से नीचे आता है। और लैंडिंग के दौरान के हाईवे किनारे खड़ी है गाड़ी को टक्कर मारता है गाड़ी पूरी तरह चकनाचूर हो जाती है मौजूद स्थानीय लोग घबराकर पीछे हटते दिखते हैं किसी के चेहरे पर डर तो किसी के हाथ में मोबाइल कैमरा लेकिन हेलीकॉप्टर का नीचे उतरना सब की धड़कनें तेज कर देता है।

कार पर गिरा हेलीकॉप्टर का हिस्सा –
सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग के बाद हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा कार पर गिर गया जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई इसका एक वीडियो भी सामने आया यह लैंडिंग तकनीकी खराबी के चलते करनी पड़ी

पांच यात्री और पायलट सुरक्षित वाहन को भारी नुकसान –
हेलीकॉप्टर में सवार सभी पांच तीर्थ यात्री सुरक्षित है और उन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया। पायलट को पीठ में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में हेलीकॉप्टर के पिछले हिस्से को भी नुकसान पहुंचा वहीं सड़क के किनारे खड़ी है गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

चार धाम यात्रा में यह चौथा हेलीकॉप्टर हादसा –
गौरतलब है कि चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद या 14 हेलीकॉप्टर हादसा है कुछ दिन पहले ही एम्स के दो डॉक्टरों को ले जा रहे हेलीकॉप्टर की भी केदारनाथ हेलीपैड के पास इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी बार-बार हो रहे इन हाथ सोने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।