रीडर टाइम्स डेस्क
लखनऊ के एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला एक्सियम मिशन 4 के तहत 25 जून को फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुए अंतरिक्ष में पहुंचने के बाद सुधांशु ने देश के लिए संदेश दिया….

लखनऊ के शुभांशु शुक्ला एक्सियम मिशन -4 के तहत आज 25 जून को इंटरनेशनल स्पेस सेंटर के लिए रवाना होंगे। शुभांशु ड्रैगन कैप्सूल के साथ तीन क्रू मेंबर्स के साथ अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए सफल लॉन्चिंग को लेकर देश में जश्न का माहौल है। इस दौरान शुभांशु के माता-पिता भावुक हो गए मां ने नाम आंखों से ताली बजाते हुए बेटे की हौसला अफजाई की उन्होंने कहा कि पूरे देश को शुभांशु पर नाज है। शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से सीधे प्रसारण में कहा – “यह छोटा कदम है लेकिन भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की दिशा में एक स्थिर और ठोस कदम है ” अंतरिक्ष में चहलकदमी करना और खाना पीना एक बच्चे की तरह सीख रहा हूं। आपको बता दें कि शुभांशु और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री इस भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे डॉग करने वाले हैं। इस डॉकिंग के बाद में अंतरिक्ष स्टेशन में प्रवेश करेंगे। जहां उनका मुख्य उद्देश्य वैज्ञानिक प्रयोग और तकनीकी परीक्षण होगा।
शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष की रास्ते से अपना पहला संदेश भेजो –
वही एक्सियम 4 मिशन लॉन्च होने के बाद शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष के रास्ते से अपना पहला संदेश भेजा है उन्होंने कहा कि 41 साल बाद हम वापस अंतरिक्ष में पहुंच गए और कमाल की राइट थी। अभी हम 7.5 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पृथ्वी के चारों तरफ घूम रहे हैं। मेरे कंधे पर मेरे साथ मेरा तिरंगा है।