रीडर टाइम्स डेस्क
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनंत जोशी का नया लुक जब सोशल मीडिया पर सामने आया तो लोगों ने देख कर हैरानी जताई मुंडा हुआ सिर भगवा वस्त्र और गंभीर जैसे सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक …

अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ ए योगी के रिलीज डेट फाइनल हो गई फिल्म की शूटिंग जोर-जोर से चल रही है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जिंदगी पर आधारित इस मंच एबेंडेड बायोपिक फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं फिल्म में योगी आदित्यनाथ की भूमिका अनंत जोशी निवार हैं अपने किरदार में ढलने के लिए उन्होंने भी कड़ी मेहनत की यहां तक की अपना सिर तक मुंडवा लिया।
अनंत ने मुंडावाया सिर –
इस साल जून में सीएम आदित्यनाथ की जन्मदिन की मौके पर फिल्म की अनाउंसमेंट की गई थी साथ ही एक नया पोस्टर भी रिलीज किया गया था यह फिर में 1 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है योगी आदित्यनाथ जैसा दिखने के लिए अनंत ने अपना सिर तक मांडवा लिया एक ऐसा कदम जिसे इन्होंने इमोशनली काफी मुश्किल बताया क्योंकि उन्हें अपने बालों से बहुत प्यार था।
अनंत जोशी ने कहा कि बाल कटवाना सिर्फ एक बाहरी बदलाव नहीं था यह मेरे अंदर के हिस्से को जोड़ने जाता था यह मेरे लिए सिर्फ एक लोक नहीं था बल्कि योगी जी की भूमिका को पूरी तरह से अपने का तरीका था लेकिन इस किरदार के लिए यह बलिदान जरूरी था मैं नकली पर नहीं चाहता था मुझे इस जीना था मुझे योगी बना था सिर्फ उनका अभिनय नहीं करना था।
इस बायोपिक की एक नई झलक देखे हुए प्रोडक्शन हाउस में जून में सोशल मीडिया पर इसका नया पोस्ट शेयर किया था इसी के साथ लिखा गया जग छोड़ा भगवा उड़ा सेवा में राम गया एक जोगी जो अकेला ही पूरा आंदोलन बन गया योगी जी के जन्मोत्सव पर प्रस्तुत है उसे कहानी का आरंभ।
बता दे कि , लीड रोल निभाने वाले अनंत जोशी इससे पहले 12वीं फेल ,ब्लैक आउटजैसी फिल्मों और कटहल जैसी सीरीज का हिस्सा रह चुके हैं और अपनी शानदार एक्टिंग एक्टिंग की छाप छोड़ चुके हैं।