रीडर टाइम्स डेस्क
यह मामला पहली नजर में डकैती जैसा लग रहा था लेकिन जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बड़ी तो हत्या , साजिश , विश्वाश्घात और अवैध संबंधों की पोल एक-एक करके खुलती चली गई …

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक पुलिस ने एक 29 वर्षीय पूजा जाटव को गिरफ्तार किया है जिस पर अपनी 60 वर्षीय सास सुशीला देवी की हत्या की साजिश रचने का आरोप है यह मामला पहली नजर में डकैती जैसा लग रहा था लेकिन जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बड़ी तो हत्या साजिश ,विश्वासघात और अवैध संबंधों की पोल एक-एक करके खोल चली गई। इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक 24 जून को झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र में सुशीला देवी अपने घर में मृत्यु अवस्था में मिली इस घटना को देख ऐसा प्रतीत हुआ कि किसी अज्ञात गिरोह ने डकैती के दौरान हत्या कर दी लेकिन मामले ने उस वक्त नया मोड़ लिया जब अंतिम संस्कार के बाद पूजा जाटव बहू अचानक लापता हो गई उसके गायब होने और परिजनों से संपत्ति विवाद की बात पता चलते ही पुलिस सचेत हो गई।
इस हत्याकांड की असली मास्टरमाइंड पूजा जाटव ही है पूजा मूल रूप से ग्वालियर की रहने वाली है वह झांसी में अपने ससुराल की 8 बीघा में से कुछ जमीन को बेचकर ग्वालियर में स्थाई रूप से बसना चाहती थी। यह जमीन उसके दिवंगत पति कल्याण के नाम पर थी। उसके ससुर और देवर संतोष जमीन में हिस्सा देने को तैयार थे। यह बात उसके सास सुशीला देवी को मंजूर नहीं थी। उसने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने से साफ इनकार कर दिया। यही इनकार पूजा को इतना नागवारा गुजर की उसने सास की हत्या की साजिश रच डाली। पुलिस के अनुसार पूजा ने इस काम के लिए अपनी बहन कामिनी और उसके प्रेमी अनिल वर्मा को शामिल किया। साजिश के तहत दोनों 24 जून की शाम झांसी पहुंचे। घर के लोगों के बाहर जाने का इंतजार किया।
मौका देखकर घर के अंदर घुस गए उन दोनों ने सुशीला देवी को पहले जहर का इंजेक्शन दिया फिर गला। घोटकर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद घर से करीब 8 लाख रुपए आभूषण भी चोरी कर लिए ताकि इस घटना को डकैती जैसा दिखाई जा सके। अंतिम संस्कार के बाद गायब हो जाना उसके बयानों में विरोध अभ्यास और मोबाइल डाटा ने उसे संदेश के घेरे में ले लिया।
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई पूजा से पूछताछ में अतीत सामने आया जिसने पूरे केस को और चौंकाने वाला बना दिया। पूजा की पहली शादी ग्वालियर के एक युवक से हुई थी। उसे शादी में घरेलू हिंसा के मामले सामने आए हैं आरोप है कि एक झगड़े के दौरान उसके पहले पति ने उस पर गोली चला दी थी।
इस केस के दौरान पूजा की मुलाकात कल्याण नामक युवक से हुई कल्याण ने पूजा से हमदर्दी दिखाई दोनों के बीच नजदीकियां बड़ी और कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली। शादी के 6 साल बाद कल्याण की कथित रूप से एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इसके बाद पूजा ने उसके बड़े भाई संतोष से संबंध बना लिए संतोष पहले से शादीशुदा था पूजा उसके साथ लिविंग में रहने लगी थी। संतोष की पत्नी लगातार इस रिश्ते का विरोध करते हुए परिवार में अक्सर झगड़े होते रहे इस बीच पूजा ने दावा किया कि वह कल्याण की विधवा है इसलिए उसे प्रत्येक संपत्ति में आधा हिस्सा मिलना चाहिए लेकिन उसकी सास का कहना है की पूजा का व्यवहार अस्वीकार्य है वहां घर की संपत्ति पर जबरदस्ती हक जमाना चाह रही है।
कहानी महज एक अपराधी हरकत नहीं है –
बताया जा रहा है की पूजा की अपने ससुर के साथ भी अवैध संबंध है जिससे सास सुशीला देवी नाराज रहती थी। जब परिवार के बाकी सदस्य दिन में ससुर और देवर शामिल थे पूजा को समर्थन देने से पीछे हटने लगे तब पूजा ने फैसला किया कि अब उसकी सास को रास्ते से हटना ही आखिरी उपाय है उसने अपनी बहन और प्रेमी को बुलाया हत्या की पूरी प्लानिंग की और एक साथ की जिंदगी खत्म कर दी।