लखनऊ में आम महोत्सव में ,सीएम योगी ने देखा – योगी नाम का आम

रीडर टाइम्स डेस्क
लखनऊ में सीएम योगी ने तीन दिवसीय आम महोत्सव की शुरुआत की सीएम ने किसानों में से एक-एक करके आमों के बारे में पूछताछ की हाथ में लेकर आमों को उछाला फिर उनका वजन जाना इसी बीच सीएम ने एक आम उठाया जिस पर योगी राम लिखा था। यह देख सीएम मुस्कुराए ने लगे ….

लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में तीन दिवसीय आम महोत्सव का शुभारंभ आज से हो गया। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महोत्सव का शुभारंभ किया। इस महोत्सव में आम की 800 प्रतिजातियों को देखने और चलने का अवसर लोगों को मिलेगा। इस मौके पर सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर आम के कंटेनर लंदन और मुंबई के लिए रवाना किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजन के अनुरूप हमारा किसान आज कृषि की उन्नत तकनीकी को अपना कर लाभ कमा रहा है आम महोत्सव सिर्फ महोत्सव नहीं यहां तकनीकी के विकास का माध्यम बन रहा है डबल इंजन की सरकार ने चार पैक हाउस बनाए हैं इससे निर्यात बढ़ रहा है औद्योगिक फसलों से जुड़े बागवान को एक्सपोर्ट के लिए प्रशिक्षित करते हैं।

इस मौके पर प्रधानमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि हमें आम पर प्रसंस्करण की यूनिट बढ़ाने की जरूरत है जिससे कि पूरे साल प्रदेश के लोगों को आम मिल सके उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 61 लाख मैट्रिक टन आम का उत्पादन हो रहा है प्रदेश के सभी जिलों की जलवायु के अनुसार वहां आम की पौध उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे हर जिले में उत्पादक बने इसके लिए 28 करोड़ पौधे नर्सरी से बटवाए गए।

प्रदेश में कृषि और उद्यान के लिए क्षेत्रफल लगातार घट रहा है इसीलिए उघान विभाग की कोशिश है कि ऐसी फसल उपजाई जाए जिसमें कम क्षेत्रफल में अधिक मूल्य मिल सके उन्होंने कहा कि जितने क्षेत्रफल में गेहूं 3800 का होता है उतने क्षेत्रफल में 15 लाख की शिमला मिर्च तैयार होती है।