रीडर टाइम्स डेस्क
गुजरात सरकार ने प्राइमरी स्कूल के बच्चो के लिए एक अच्छा फैसला लिया हैं अब कक्षा 1 से 8 तक के बच्चो को हर शनिवार को बैग ले जाने की जरुरत नहीं होगी …

गुजरात सरकार ने प्राइमरी स्कूलों के बच्चो के लिए अहम फैसला लिया हैं सरकार के नए फैसले के तहत अब प्राइमरी कक्षा के 1 से 8 के बच्चो के लिए और सरकारी -अनुदानित स्कूलों में फैसला लागू किया जाएगा यानी बच्चे के लिए शनिवार को बैगलेस डे होगा। जिसमे पढाई की जगह फिजिकल एक्टिविटी करवाई जाएगी।
शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को सूचना दी हैं कि बैगलेस डे के दिन पढ़ाई के आलावा फिजिकल एक्टिविटी करवाई जाएगी। जिनमे योग ,मास , ड्रिल ,कल्चरल एक्टिविटी ,गेम्स प्रोजेक्ट ,मुजुक ,पेंटिग ,टूरिज्म आदि शामिल हैं।शारीरिक विकास के लिए लिया गया फैसला सरकार ने नै शिक्षा निति के तहत बच्चो के मानसिक और शारीरिक विकास को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया हैं।
दरअसल , समय के साथ बच्चे अब मोबाईल का ज़्यादा उपयोग करने लगे हैं जिसकी वजह से उनके मानसिक , सामाजिक और शारीरिक विकास पर असर होता हैं।
शनिवार को स्कूलों में क्या होगा –
ऐसे में अब स्कूलों में ही उनके हफ्ते में एक दिन ऐसा रहेगा जब पढ़ाई के अलावा दूसरी एक्टिविटी करवाई जाएगी जो शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अहम रहेगी। स्कूलों को मास ड्रिल और योग जैसी शारीरिक गतिविधियों पर ज़्यादा ध्यान देने को कहा गया हैं कि ताकि बच्चो को मोटापे से बचाया जा सके।
शिक्षा विभाग ने इसे आनंदनदायी शनिवार और बैगलेस डे नाम दिया हैं जिसमे बच्चे मौज ,मस्ती के लग अलग एक्टिविटी करे इसके लिए अभी स्कूलों में एक टीजर को ट्रेनिंग भी दी जाएगी।