रीडर टाइम्स डेस्क
आजकल अलग-अलग तरह के रिलेशनशिप ट्रेड सुनने में आते रहते हैं ऐसा ही एक नया ट्रेंड है हॉटवाइफिंग ऐसे में यह ट्रेंड क्या है और इसे कौन से कपल्स ट्राई कर रहे हैं ….

रिलेशनशिप से जुड़े अलग-अलग तरह के ट्रेंड्स आए दिन सुनने में आते रहते हैं। इन ट्रेंस को कुछ कपल्स फॉलो करते हैं तो कुछ नहीं करते इस तरह का एक ट्रेंड है हॉटवाइफिंग नॉन मोनोगेमस कपल्स इस ट्रेड को अपना रहे हैं मोनोगैमी रिलेशनशिप का वह टर्म है जिसमें शादीशुदा कपल एक पार्टनर एक दूसरे के साथ होते हैं और किसी और व्यक्ति के साथ इंटिमेट रिलेशनशिप में नहीं होते हैं और नॉन मोनोगामी एक अंब्रेला टर्म है जिसमें दो लोगों के और भी कई रोमांटिक या यौन पार्टनर्स हो सकते हैं ऐसे में नॉन मोनोगामी अपने वाले कपल्स के बीच यह नया सेक्स ट्रेड हॉटवाइफिंग सुनने को मिल रहा है।
हॉटवाइफिंग एक तरह की सहमति के साथ नॉन मोनोगामी है जिसमें शादीशुदा या फिर कमिटेड औरत जिसे हॉट वाइफ कहकर बुलाया जाता है पति या पार्टनर से अलग दूसरे पुरुष के साथ शारीरिक संबंध रखती और इसकी जानकारी उसके पति या पार्टनर को होती है वह उसे सपोर्ट भी करता और उसका इसमें एक्टिव पार्टिसिपेशन रहता है।
हॉटवाइफिंग में पति या पार्टनर अपने पार्टनर के यौन अकाउंटर से प्लेजर फील करता है ऐसा वह देखकर कर सकता है उनके बारे में जानकर कर सकता है या कई बार पार्टिसिपेट भी करता है यह एक तरह की का मुख्य साझेदारी है लेकिन यह तभी तक काम करती जब स्ट्रांग आपसी सहमति और विश्वास हो।
हॉटवाइफिंग ट्रेंड में क्यों है –
रेडिट पर टिकटोक कन्वेंशन वाले ब्लॉग्स में कपल्स आपस में डिटॉक्स करते दिखे की हॉटवाइफिंग एक्सपीरियंस का कैसा है किसी ने ऐसी सेक्स लाइफ और इमोशनल ग्रोथ के लिए अच्छा बताया तो किसी ने जलन , पछतावा और कंफ्यूजन क्रिएट करने वाला कहा।
हॉटवाइफिंग एक पर्सनल चॉइस है नॉन मोनोगामी पार्टनर्स के बीच यह सेक्स ट्रेड पॉपुलर हो रहा है और इसे आजमाने की कपल्स की अपनी अपनी वजह हो सकती हालांकि इसमें पार्टनर्स की आपसी सहमति ही इसका आधार है।