बिहार स्टेट को ऑपरेटिव बैंक में ग्रैजुएट्स के लिए 257 नौकरियां

रीडर टाइम्स डेस्क
बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी जॉब अपडेट बिहार स्टेट को ऑपरेटिव बैंक की ओर से 257 क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं …

बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी जॉब अपडेट बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक की ओर से कस्टमर सर्विस ,एग्जीक्यूटिव अस्सिटेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं इस भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छुक उम्मीदवारों को अधिक अधिकारी वेबसाइट पर जाकर जाना होगा आवेदन प्रक्रिया 21 जून 2025 से शुरू हुई थी और आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई तय की गई हैं आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है इसलिए फॉरेन अप्लाई करें इस भर्ती प्रक्रिया के लिए कुल 257 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

शैक्षिण योगिता –
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी के स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य साथी उम्मीदवार के पास कंप्यूटर एप्लीकेशन में बेसिक डिप्लोमा और कंप्यूटर की जानकारी भी होनी चा
हिए।

आयु सीमा –
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु की गणना एक जून 2025 को आधार मानकर की जाएगी। आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित की गई हालांकि आरक्षित वर्गों की उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी।

परीक्षा शुल्क –
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹1000 का परीक्षा शेड्यूल को जमा करना होगा। वही एससी , एसटी पीडब्ल्यूडी और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क में रियायत दी गई और उन्हें केवल ₹800 का भुगतान करना होगा।

सैलरी –
बिहार के अलग-अलग जिलों को कोऑपरेटिव बैंकों में भर्ती होंगे सैलरी भी बैंक के अनुसार अलग-अलग तय की गई जैसे कि बिहार स्टेट को ऑपरेटिव बैंक में 17,900 से 47,920 रूपये तक का वेतननामा मिलेगा कुछ बैंको में 7,200 से 19,300

चयन –
उम्मीदवारों का चयन प्रिलिम्स और मेस परीक्षा के आधार पर किया जाएगा उम्मीदवारों को सलाह डी जाती हैं कि ये आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक करे ज़्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइड पर जाने कि सलाह डी जाती हैं।